[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोक्ष धाम में “एक पेड़ मां के नाम” और “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मोक्ष धाम में “एक पेड़ मां के नाम” और “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण

मोक्ष धाम में "एक पेड़ मां के नाम" और "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

कसेरू (नवलगढ़) : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय कदम उठाते हुए ग्राम कसेरू स्थित मोक्ष धाम (श्मशान भूमि) में रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” व “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत सैकड़ों छायादार पौधे लगाए गए। इस अभियान में गांव के सम्मानित बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर श्रमदान किया और श्मशान भूमि को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।

इस प्रेरणादायक पहल में करणसिंह चौधरी, दिनेश महला, संजीव महला, राजवीर महला, कपिल महला, जगदीश दतुसलिया, ताराचंद दतुसलिया, देवकरण, ताराचंद महला, कुम्भाराम खरेशिया, श्रवण, अजित चौधरी, मनोज, महेश, दिनेश दतुसलिया, अरविंद दतुसलिया, विकास नेहरा, रवि दतुसलिया, अमित, कुलदीप गोदारा, निर्मल दतुसलिया व विक्रम फौजी सहित कई ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में दिनेश महला का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पौधों के लिए खाद व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई।

Related Articles