[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का खेतड़ी में भव्य स्वागत, सर्व समाज ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का खेतड़ी में भव्य स्वागत, सर्व समाज ने किया सम्मान

युवाओं को मेहनत और सेवा का दिया संदेश, डायरेक्टर बंगले व अंबेडकर पार्क में किया

खेतड़ीनगर : राजस्थान के पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा सेवा निवृत्ति के बाद पहली बार शनिवार देर रात्री को केसीसी के डायरेक्टर बंगले पहुंचे। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता के नेतृत्व में उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी, वीके इंद्रा, विपिन शर्मा सहित अधिकारियों, कर्मचारियों व सर्व समाज ने स्वागत किया। डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता से प्रोजेक्ट के बारे में फिड बैक लिया। डा. रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि अपने घर व अपनों के बीच आकर उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है, जीवन में जो भी किया है उसका कारण यही ऊर्जा है। इस मिट्‌टी की जो ताकत, सुगंध है, इस ऐतिहासिक स्थल की जो प्ररेणा है जिसके कारण ही आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हुं। उन्होंने बताया कि इंसान का व्यक्तित्व बच्चपन से ही बनता है। बच्चपन में जो व्यक्तित्व व विचार मिले उसे ही आगे बढा रहा हुं।

मेहरड़ा ने कहा कि पुलिस विभाग में काम करने वाला सही मायने में जनसेवक होता है। सही मायने में अगर कोई समाज सेवा कर सकता है तो वह पुलिस कर्मी अधिकारी कर सकता है। पुलिस गरीब के आंसु तुरंत पोछ सकता है, असाहय वंचित लोगों के लिए जो कानून बने है जो अधिकार संविधान में है वह पुलिस अधिकारी तुरंत दिला सकता है, केवल उसे संवेदनशील होना चाहिए। मेहरड़ा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज युवाओं को आगे बढने के लिए संभावनाएं असीम है रास्ते चुनने के लिए, लेकिन चुनोतियां भी काफी है, बदलते युग व बदलती तकनिक के अनुसार ढालना होगा। वह जमाना गया जब एक परीक्षा पास कर ली और जिंदगी भर के लिए नौकरी मिल गई, जिस प्रकार टैक्नोलोजी बदल रही है, उसके अनुसार अपने आप को अपग्रेड रखना होगा।

डा. रविप्रकाश मेहरड़ा रविवार सुबह दस बजे केसीसी के डायरेक्टर बंगले के परिसर में पौधा रोपण कर अंबेडकर पार्क पहुंचे जहा पर उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। केसीसी के अंबेडकर पार्क से ऑपर जीप में डा. रविप्रकाश मेहरड़ा को सर्व समाज रैली के मार्फत खेतड़ी के भोपाल गढ रोड़ पर स्थित डा. अंबेडकर भवन परिसर में आयोजित सम्मान समरोह स्थल तक डीजे के साथ लेकर गए।

इस मौके पर ओमप्रकाश किलानियां, किशनलाल जैदिया, राजकुमार बाडेटिया, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, ईश्वरसिंह, मुन्नालाल जैदिया, हसरत हुसैन, शबनम, सुधा शर्मा, पार्वती देवी, इश्वर अवाना, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, रमेश कुमार, नरेश कुमार, रमेश यादव, अशोक रांघव, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, जीतेंद्र सैनी, एसएल चौपड़ा, प्रदीप मेहरड़ा, राजेंद्र जांगिड़ आदि मौजूद थे।

Related Articles