चिड़ावा में स्मार्ट मीटर का विरोध:नारी गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- जनता के साथ खुली लूट
चिड़ावा में स्मार्ट मीटर का विरोध:नारी गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- जनता के साथ खुली लूट

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। शहर के निकट नारी गांव में भी स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय प्रगतिशील किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंगलाल लामोरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के मुख्य चौक में एकत्र होकर स्मार्ट मीटर का विरोध जताया और प्रदर्शन किया।
इस दौरान लामोरिया ने कहा- स्मार्ट मीटर जनता के साथ खुली लूट है। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटरों से अधिक चलता है। वहीं निगम इस माध्यम से जनता के रुपए पहले लेकर उसका दुरुपयोग करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने आने पर कंपनी कर्मियों को रोकने के लिए एकजुटता दिखाने और मीटर नहीं लगवाने का संकल्प लिया। इस दौरान रणवीर लामोरिया, हवलदार सुरेंद्र, चेतन भार्गव, मावी राणा, राजकुमार, दरिया सिंह, जितेंद्र सहित काफी लोग मौजूद रहे।