खेल प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास:झुंझुनूं की सभी पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान, नरेगा से होगा विकास
खेल प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास:झुंझुनूं की सभी पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान, नरेगा से होगा विकास
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की ग्रामीण पंचायतों में अब खेल प्रतिभाओं को उभारने और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ‘पंचायत खेल संकुल’ योजना को 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा।
इसे धरातल पर उतारने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। योजना के तहत जिले की हर ग्राम पंचायत में मैदान तैयार कर वहां विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
हर पंचायत को मिलेगा अपना मैदान
जिला परिषद के सीईओ रणजीत गोदारा ने बताया कि पंचायत खेल संकुल योजना के तहत मैदानों का समतलीकरण, सुरक्षा के लिए फेंसिंग, वर्षा जल संचयन, पौधरोपण, परिधि क्षेत्र का विकास, ओपन जिम, दौड़ ट्रैक, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों के लिए आवश्यक संरचनाएं बनाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में किसी विशेष खेल का अधिक प्रचलन है या जहां उस खेल के खिलाड़ी मौजूद हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर उसी खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके।
भूमि के आकार के अनुसार मैदान का स्वरूप
- योजना में भूमि के आकार के अनुसार खेल संरचनाएं विकसित करने का प्रावधान किया गया है।
- 1 एकड़ से कम भूमि में ओपन जिम, रेसिंग ट्रैक, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, हाई जंप और योग केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- 1 एकड़ से 1.5 एकड़ भूमि पर इन खेलों के अलावा टेनिस और बास्केटबॉल को भी शामिल किया जाएगा।
- 1.5 से 3 एकड़ भूमि वाले क्षेत्रों में फुटबॉल, हॉकी और सेना भर्ती से जुड़ी शारीरिक दक्षता परीक्षाओं जैसे पुल-अप, लॉन्ग जंप, जिगजैग बैलेंस, बाधा दौड़ आदि के लिए मैदान तैयार किए जाएंगे।
- 3 एकड़ से अधिक भूमि पर क्रिकेट ग्राउंड भी बनाया जा सकेगा।
- स्थानीय जरूरतों और खेलों की मांग को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम लागत में मैदानों का विकास किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा ग्राम पंचायतों को दी गई है।
तीन स्तरों पर होगी निगरानी
योजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरों पर निगरानी समितियां गठित की गई हैं।
- ग्राम पंचायत स्तर पर: अध्यक्ष पीईओ, सदस्य सचिव ग्राम विकास अधिकारी होंगे। पटवारी, पीटीआई और जेटीए सदस्य होंगे।
- ब्लॉक स्तर पर: अध्यक्ष एसडीएम, सदस्य सचिव बीडीओ, और सीबीईओ, एईएन, सीनियर पीटीआई सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
- जिला स्तर पर: अध्यक्ष जिला कलेक्टर, सदस्य सचिव सीईओ जिला परिषद होंगे। जिला खेल अधिकारी और डीईओ भी समिति में शामिल किए गए हैं।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
झुंझुनूं जिले के युवा लंबे समय से खेल मैदानों और सुविधाओं की कमी से जूझते रहे हैं। गांवों में खेलने के लिए सुरक्षित मैदान नहीं होने से प्रतिभाएं दम तोड़ देती थीं। अब पंचायत खेल संकुल योजना उन्हें उनके ही गांव में वह मंच उपलब्ध करवाएगी, जो उन्हें अपने सपनों को उड़ान देने में मदद करेगी।