[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के सागर शोरूम में चोरी:छत पर लगे डक कूलर की पाइप से घुसा चोर,रात को CCTV कैमरे भी बंद थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के सागर शोरूम में चोरी:छत पर लगे डक कूलर की पाइप से घुसा चोर,रात को CCTV कैमरे भी बंद थे

सीकर के सागर शोरूम में चोरी:छत पर लगे डक कूलर की पाइप से घुसा चोर,रात को CCTV कैमरे भी बंद थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में पुलिस थाने से करीब 250-300 मीटर दूर सागर शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोर छत पर लगे डक कूलर की पाइप से अंदर घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर वापस भी इसी पाइप के जरिए बाहर आया। सुबह चोरी की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस थाने के ASI राधेश्याम के मुताबिक आज सुबह थाने पर सूचना मिली कि जाट बाजार के पास सागर शोरूम में चोरी की वारदात हुई है। ऐसे मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया गया। चोर छत पर लगे डक कूलर की पाइप से अंदर घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से करीब डेढ़ से ढाई लाख रुपए की नगदी चुराकर ले गया।

सागर शोरूम शहर के मुख्य इलाके तबेला बाजार के पास है,जहां चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सागर शोरूम शहर के मुख्य इलाके तबेला बाजार के पास है,जहां चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शोरूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन कपड़ों का शोरूम होने के चलते रात को सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद करके मालिक घर पर जाते हैं। यहां कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि जहां यह चोरी की वारदात हुई वह शहर का मुख्य इलाका है। पास ही कोतवाली पुलिस थाना है और रात के समय पुलिस गश्त भी करती है। इसके बावजूद भी चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles