खेतड़ी में पैतृक जमीन विवाद:चचेरे भाइयों ने युवक पर किया हमला, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर
खेतड़ी में पैतृक जमीन विवाद:चचेरे भाइयों ने युवक पर किया हमला, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र की ढाणी आमलीवाली में पैतृक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चिरंजीलाल सैनी पर उनके चचेरे भाइयों रवि और पुष्कर ने हमला कर दिया। शनिवार देर शाम को चिरंजीलाल जब अपने घर लौटे, तो दोनों भाई जमीन को लेकर झगड़ा करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने पहले ईंट से और फिर चाकू से हमला कर दिया।
घायल चिरंजीलाल को 108 एंबुलेंस के पायलट अजीत सिंह निर्वाण व ईएमटी प्रकाश कुमार ने राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पत्नी निशा सैनी के अनुसार, आरोपी पैतृक संपत्ति को लेकर अक्सर झगड़ा करते हैं।
चिरंजीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। खेतड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घायल के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। अभी तक किसी पक्ष से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।