[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में नौकरानी ने घर के पालतू डॉग को पीटा,गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंका, मालकिन से घर से जाने के बाद करती थी मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में नौकरानी ने घर के पालतू डॉग को पीटा,गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंका, मालकिन से घर से जाने के बाद करती थी मारपीट

जयपुर में नौकरानी ने घर के पालतू डॉग को पीटा,गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंका, मालकिन से घर से जाने के बाद करती थी मारपीट

जयपुर : जयपुर में एक नौकरानी के पालतू डॉग को पीटने का मामला सामने आया है। गुस्से में नौकरानी ने पालतू डॉग को गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंक दिया। डॉग को पैर से पकड़कर उलटा लटकाकर मारपीट की गई। विद्याधर नगर में डॉग ऑनर ने नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

हेड कॉन्स्टेबल मूलचंद ने बताया- विद्याधर नगर स्थित सीकर रोड पर रुपम एनक्लेव निवासी डॉ. संगीता ने FIR दर्ज करवाई है। जो बनीपार्क इलाके में एक प्राइवेट स्कूल चलाती हैं। डॉ. संगीता का कहना है- दिसम्बर 2023 में उन्होंने मध्यप्रदेश के शाहजापुरा निवासी मंजू कंवर (42) को हाउस सर्वेंट रखा था।

सीसीटीवी फुटेज में डॉग को मारते हुए दिखी महिला।
सीसीटीवी फुटेज में डॉग को मारते हुए दिखी महिला।

डॉ. संगीता ने बताया- नौकरानी मंजू कंवर घरेलू काम के साथ मेरी फीमेल डॉग की देखरेख करती थी। पिछले कुछ दिनों से पड़ोसियों का कहना था कि मेरे घर से जाने के बाद फ्लैट के अंदर से पालतू डॉग के दर्द से करहाने व चिल्लाने की आवाज आती है। इससे लगता है कि नौकरानी मंजू कंवर फ्लैट में डॉग के साथ मारपीट करती है।

डॉग मारपीट के डर से भागने लगा तो टांग पकड़कर खींचा।
डॉग मारपीट के डर से भागने लगा तो टांग पकड़कर खींचा।

CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत

संगीता ने बताया- पड़ोसियों की शिकायत पर मैंने मंजू से पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। डॉग के व्यवहार को चेक करने पर वह भी नौकरानी से दूर भागते दिखा। सिक्योरिटी के लिए फ्लैट के अंदर व बाहर लगे CCTV फुटेजों को चैक किया।

डॉग को गर्दन से उठाकर जमीन पर पटका।
डॉग को गर्दन से उठाकर जमीन पर पटका।

फुटेज में मंजू मेरे घर से जाने के बाद पालतू डॉग से मारपीट करते दिखाई दी। गर्दन से उठाकर डॉग को जमीन पर फेंक दिया। पैर से पकड़कर उलटा लटकाकर मारपीट करते हुए दिखी। घर आकर पूछने पर नौकरानी ने बताया- ये मेरी बात नहीं मानता है। इसके साथ पीटने की बात कबूल की। इसके बाद 11 जुलाई को मामला दर्ज करवाया।

SHO (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया ने बताया- पुलिस की ओर से शिकायत पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles