[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाचरियावास का स्मार्ट मीटर के विरोध में पैदल मार्च:बोले-बिना खराबी मीटर बदलना गलत, सरकार 10 हजार करोड़ के टेंडर से बड़ा घोटाला करने की तैयारी में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाचरियावास का स्मार्ट मीटर के विरोध में पैदल मार्च:बोले-बिना खराबी मीटर बदलना गलत, सरकार 10 हजार करोड़ के टेंडर से बड़ा घोटाला करने की तैयारी में

खाचरियावास का स्मार्ट मीटर के विरोध में पैदल मार्च:बोले-बिना खराबी मीटर बदलना गलत, सरकार 10 हजार करोड़ के टेंडर से बड़ा घोटाला करने की तैयारी में

जयपुर : जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्मार्ट मीटर लगाने के सरकारी फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब सही काम कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदला जा रहा है। खाचरियावास ने कहा- सरकार प्राइवेट कंपनियों की टीम को लोगों के घरों पर भेज रही है। ये टीमें लोगों को डराकर स्मार्ट मीटर लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार पुराना मीटर खराब होने पर ही नया मीटर लगाया जा सकता है।

सरकार पर 10 हजार करोड़ रुपए के टेंडर से बड़ा घोटाला करने का आरोप

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार 10 हजार करोड़ रुपए के टेंडर से बड़ा घोटाला करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर में लगी चिप से हर व्यक्ति का पर्सनल डेटा सरकार के पास चला जाएगा। साथ ही, ऑफिस में बैठे-बैठे ही बिजली कनेक्शन काटा जा सकेगा।

विरोध जताने के लिए खाचरियावास अपने घर से पैदल चलकर अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की नीति का विरोध किया जाएगा और जनता पर किसी भी तरह के जुल्म को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में प्रताप सिंह खाचरियावास ने पैदल मार्च किया।
स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में प्रताप सिंह खाचरियावास ने पैदल मार्च किया।

करोड़ों का खेल घुमाने के लिए 14 हजार करोड़ के नए मीटर लगा रहे

खाचरियावास ने कहा- जब घरों में मीटर खराब ही नहीं हुआ तो बीजेपी सरकार क्यों बदलना चाहती है। इसमें कहीं ना कहीं घोटाला है। उन्होंने कहा- स्मार्ट मीटर से भला किसका होगा, जनता का तो भला होगा नहीं, भला होगा सरकार का। आप अपना कमीशन पक्का करने के लिए दो-चार हजार करोड़ का खेल घुमाने के लिए 14 हजार करोड़ के नए मीटर लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा- भाजपा सरकार में मौजूद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कह रहे हैं कि यह मीटर हम फ्री में लगा रहे हैं। यह जनता के खून पसीने की टैक्स की कमाई का पैसा है। आप यह मीटर बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा- जनता सब जानती है, यह मीटर हवा से तेज दौड़ेगा, जिससे जनता की जेब कटेगी।

खाचरियावास ने समर्थकों के साथ स्मार्ट मीटर का विरोध जताया।
खाचरियावास ने समर्थकों के साथ स्मार्ट मीटर का विरोध जताया।

ऑफिस में बैठे- बैठे काट देंगे कनेक्शन

प्रताप सिंह ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जिसके यहां यह मीटर लग गया, उसके बाद यह लोग ऑफिस में बैठे- बैठे उसका कनेक्शन काट देंगे। पहले पैसा जमा कराओ और उसके बाद बिजली चलाओ। उन्होंने कहा- आज से पहले ऐसा कभी हुआ है क्या? इससे पहले यही होता आया है कि बिजली का इस्तेमाल करो, उसके बाद बिल जमा करना होता है। उन्होंने कहा इसका नाम ही स्मार्ट मीटर है, जहां तार हिलेगा तो भी यूनिट आएगी।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि जनता इस मीटर को अपने हिसाब से रिचार्ज कर सकेगी, उनके इस बयान का भी खाचरियावास ने विरोध किया।

स्मार्ट मीटर के विरोध में हुए पैदल मार्च में हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद भी युवा शामिल हुआ।
स्मार्ट मीटर के विरोध में हुए पैदल मार्च में हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद भी युवा शामिल हुआ।

सरकार से पूछा- चुनाव से पहले तो नहीं कहा था कि हम स्मार्ट मीटर लगाएंगे

उन्होंने कहा- जब इलेक्ट्रॉनिक मीटर खराब ही नहीं हुआ और घर में सही चल रहा है तो आप क्यों बदल रहे हो। यह घोटाला है, यह स्मार्ट मीटर जनता की जब काटेगा, भाजपा अपने वादों से मुकर गई है। भाजपा ने चुनाव से पहले तो नहीं कहा था कि हम स्मार्ट मीटर लगाएंगे। खाचरियावास ने कहा कि हम हनुमान चालीसा का पाठ करके सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

Related Articles