रींगस के कांसरड़ा में जल संरक्षण को लेकर पहल:13 वाटर रिचार्ज प्वाइंट स्थापित, साढे 7 लाख रुपए किए खर्च
रींगस के कांसरड़ा में जल संरक्षण को लेकर पहल:13 वाटर रिचार्ज प्वाइंट स्थापित, साढे 7 लाख रुपए किए खर्च

रींगस : रींगस की ग्राम पंचायत कांसरड़ा में जल संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बजाज फाउंडेशन ने जन सहयोग से 13 वाटर रिचार्ज प्वाइंट स्थापित किए हैं। बजाज फाउंडेशन के क्षेत्रीय अधिकारी सुरेश कुमार सैनी के अनुसार, गांव में पहले से मौजूद बंद बोरवेलों को वाटर रिचार्ज प्वाइंट में बदला गया है। इनमें एक सामुदायिक रिचार्ज प्वाइंट भी है, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए है। इस पूरी परियोजना पर 7 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
इन रिचार्ज प्वाइंट का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल को सीधे भूजल स्तर तक पहुंचाना है। यह व्यवस्था घरों की छतों से बहने वाले बरसात के पानी को सीधे रिचार्ज बोरवेल तक पहुंचाएगी। इससे पानी की बर्बादी रुकेगी और मिट्टी का कटाव भी कम होगा। इस पहल से क्षेत्र में भूजल स्तर बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही पानी में फ्लोराइड की मात्रा कम होने से पीने के पानी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। यह प्रयास गांव को जल संकट से निपटने में मददगार साबित होगा।