[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विवाहिता की मौत पर परिजनों का हंगामा:रींगस में पीहर पक्ष का आरोप- दहेज के लिए प्रताड़ना कर की हत्या, विधायक के आश्वासन पर माने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

विवाहिता की मौत पर परिजनों का हंगामा:रींगस में पीहर पक्ष का आरोप- दहेज के लिए प्रताड़ना कर की हत्या, विधायक के आश्वासन पर माने

विवाहिता की मौत पर परिजनों का हंगामा:रींगस में पीहर पक्ष का आरोप- दहेज के लिए प्रताड़ना कर की हत्या, विधायक के आश्वासन पर माने

रींगस : रींगस में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। शनिवार को 23 वर्षीय बबीता सैनी की मौत को लेकर उसके परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई पूरणमल के अनुसार, बबीता की शादी 18 नवंबर 2024 को खेजरोली निवासी हजारी लाल सैनी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले सोने की चेन और बाइक की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे। पीहर पक्ष की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे दहेज नहीं दे पाए। बबीता ने अपने परिवार को फोन कर बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई और जबरन गर्भपात भी करवाया गया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बबीता अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में यह मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हुआ। मृतका के शव को राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया।

पीहर पक्ष ने अस्पताल में किया प्रदर्शन

पीहर पक्ष ने अस्पताल में पांच घंटे तक प्रदर्शन किया और पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया। विधायक सुभाष मील (खंडेला) ने मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतका की बड़ी बहन सावित्री देवी ने पुलिस को बताया- बबीता के ससुराल पक्ष के लोग सोने की चेन, बाइक आदि की लगातार मांग करते थे। मांग पूरी नहीं होने पर ताने मारते और मारपीट करते थे। साथ ही उसका जेठ, ननद, सास और ससुर भी दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसे पीटते थे। पुलिस ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका का पति हजारी लाल सैनी बीकानेर बस स्टैंड पर किराए की होटल संचालित करता है।

Related Articles