बस किराए को लेकर विवाद:खेतड़ी में जिला परिषद सदस्य को धमकी, कंडक्टर समेत तीन लोगों पर केस दर्ज
बस किराए को लेकर विवाद:खेतड़ी में जिला परिषद सदस्य को धमकी, कंडक्टर समेत तीन लोगों पर केस दर्ज
खेतड़ी : खेतड़ी में अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण निवासी गागडवास शुक्रवार को जयपुर से निजी बस में सवार होकर अपने गांव आ रहे थे।
इस दौरान बस में कंडक्टर ने उनसे किराया मांगा तो उन्होंने जनप्रतिनिधि होने की बात कहकर बस मालिक से कन्डेक्टर की बात करवा दी। इस दौरान बस मालिक प्रवीण सिंह ने कंडक्टर सुमेर गुर्जर को किराया नहीं लेने के लिए बोला तो बस कंडक्टर सुमेर गुर्जर ने फोन काटने के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद निजामपुर मोड़ सर्किल पर उन्हें धक्का मारकर बस से नीचे उतार दिया। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब दो बजे उनके भाई के फोन पर बंधा की ढाणी तन मावंडा निवासी महेंद्र डोई, सुमेर गुर्जर व सचिन द्वारा फोन कर गोली मारकर खत्म करने की धमकी दी गई।
इसके बाद जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह ने थाने में जाकर बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया की फोन पर धमकी देने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा जल्द ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।