देवस्थान विभाग द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बीकानेर एवं चूरू जिले के 25 संतों का सम्मान
देवस्थान विभाग द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बीकानेर एवं चूरू जिले के 25 संतों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : देवस्थान विभाग द्वारा गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बीकानेर व चूरू के कुल 25 संतों का सम्मान किया गया। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सौनी ने बताया कि बीकानेर शहर से राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद महाराज, पंच मंदिर धूनीनाथजी, महंत विमर्श आनंद महाराज लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी, महंत राम दयाल महाराज बड़ा रामद्वारा सुनारों की गुवाड़ आदि को राज्य सरकार द्वारा 2100 रुपए की भेंट राशि, फल, मिठाई, नारियल भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुमन छाजेड़, दुर्गाशंकर व्यास, मोहन सुराणा, श्यामसुंदर पचारिया उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश गुरुजनों को पढ़कर सुनाया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से दो-दो संतों को सम्मानित किया गया। कोलायत से अशोकानंद महाराज एवं चंद्रशेखर भजनदास महाराज को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। नोखा तहसील से पीठाधीश्वर रामानंद महाराज मुकाम एवं फक्कड़ नाथ महाराज सलामनाथजी का धोरा को सम्मानित किया गया। तहसील लूणकरणसर से क्षमा राम महाराज सिंथल एवं बीरबल नाथ महाराज कतरियासर को सम्मानित किया गया। खाजूवाला से विश्वनाथ महाराज को सम्मानित किया गया। डूंगरगढ़ तहसील से मोनी बाबा महाराज एवं सोमनाथ महाराज को सम्मानित किया गया।
सोनी ने बताया कि चूरू के देवनाथजी एवं शिवनाथजी, रतनगढ़ से ज्ञानीनाथजी एवं लादूनाथ, सुजानगढ़ से कानपुरीजी एवं महावीर प्रसाद, तारानगर से कृष्णगिरि एवं देवकिशन आचार्य, सादुलपुर से संपतनाथ एवं निर्मल नाथ तथा सरदारशहर से दयानाथ एवं शंकर दास को सम्मानित किया गया।