[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हज यात्रा 2026 के लीए आन-लाइन आवेदन शुरू‌ राजस्थान स्टेट हज इंस्पेक्टर इमरान सरकेल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हज यात्रा 2026 के लीए आन-लाइन आवेदन शुरू‌ राजस्थान स्टेट हज इंस्पेक्टर इमरान सरकेल

हज यात्रा 2026 के लीए आन-लाइन आवेदन शुरू‌ राजस्थान स्टेट हज इंस्पेक्टर इमरान सरकेल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज 2026 के लिए इस बार जुलाई से ही आनलाईन आवेदन शुरू कर दिए है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के स्टेज हज इंस्पेक्टर इमरान सरकेल ने बताया कि इस बार कम वक्त का भी हज का विकल्प उपलब्ध है। कम समय में हज 20 दिनों का होगा, जिसमें मदीना शरीफ में 2-3 दिन की रिहाईश शामिल होगी कम समय हज के लिए अलग से कुरा ड्रा होगा। इस बार हज्जाज-ए-इकराम को नई सुविधा दी जाएगी जिसमें हज कमेरी द्वारा केटेगिरी सेवा ऑप्शनल होगी, जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क लगेगा। एक कवर में 1 से 5 यात्री आवेदन कर सकते है। रिजर्व कैटेगरी 65+ के लिए 2 या 4 आवेदन कर सकते है। इमरान सरकेल ने बताया इसके लिए जल्द ही चूरु में निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया जायेगा। जिसमे हज यात्रीयों के निशुल्क आनलाइन आवेदन भरे जायेगे।

Related Articles