[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोडवेज ने शुरू की दो नई बस सेवा:श्रीमाधोपुर से शाम 6:15 बजे रवाना होगी बस, 7:30 बजे पहुंचेगी अजीतगढ़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

रोडवेज ने शुरू की दो नई बस सेवा:श्रीमाधोपुर से शाम 6:15 बजे रवाना होगी बस, 7:30 बजे पहुंचेगी अजीतगढ़

रोडवेज ने शुरू की दो नई बस सेवा:श्रीमाधोपुर से शाम 6:15 बजे रवाना होगी बस, 7:30 बजे पहुंचेगी अजीतगढ़

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर रोडवेज बस डिपो से गुरुवार को दो नई बस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ब्रह्मचारी मोड़ पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बस सेवा श्रीमाधोपुर से अजीतगढ़ के बीच शाम 6:15 बजे शुरू होगी। यह बस हांसपुर, पृथ्वीपुरा और त्रिलोकपुरा होते हुए रात 7:30 बजे अजीतगढ़ पहुंचेगी। दूसरी बस सेवा अजीतगढ़ से बीदासर के लिए है। यह बस सुबह 6:30 बजे अजीतगढ़ से चलकर त्रिलोकपुरा, पृथ्वीपुरा, हांसपुर, श्रीमाधोपुर, पलसाना, सीकर, सालासर और सुजानगढ़ होते हुए दोपहर 12:10 बजे बीदासर पहुंचेगी।

इसके अलावा, एक अतिरिक्त सेवा शाम 6:15 बजे श्रीमाधोपुर से शुरू होगी। यह जालपाली मोड़, मऊ, बागरियावास होते हुए रात 7:15 बजे अजीतगढ़ पहुंचेगी। इसी मार्ग पर सुबह 7:00 बजे अजीतगढ़ से श्रीमाधोपुर के लिए वापसी सेवा भी उपलब्ध होगी। रोडवेज चीफ त्रिलोकचंद वैष्णव ने सभी बस सेवाओं के समय और मार्ग की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, प्रबंध संचालन राकेश दूत और प्रबंधक प्रशासन दीपी सैनी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री खर्रा से अजीतगढ़ बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से अनुदान राशि की मांग की गई।

Related Articles