सीकर में दिनदहाड़े गेट चोरी करने की कोशिश:भीड़ ने एक चोर को पकड़कर पीटा; पुलिस को सौंपा, साथी मौके से फरार
सीकर में दिनदहाड़े गेट चोरी करने की कोशिश:भीड़ ने एक चोर को पकड़कर पीटा; पुलिस को सौंपा, साथी मौके से फरार

सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े गेट चोरी करने की कोशिश की। लोगों ने चोरों को देख लिया। दोनों चोर गेट को छोड़कर भागने लगे। लोगों ने 1 चोर को पकड़ लिया। जिसकी लोगों ने पिटाई भी की। फिलहाल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना उद्योग नगर इलाके में दानवीर खीचड़ कॉलोनी की है। यहां चोरों ने एक खाली प्लॉट का गेट चुरा लिया। कॉलोनी के रहने वाले कमलेश ने बताया कि कॉलोनी के कई लोगों ने चोरों को वह गेट ले जाते हुए देख लिया। ऐसे में उनका पीछा करना शुरू किया।
इस बीच चोरों ने नजदीक ही स्थित मस्जिद के पास गेट को छोड़ दिया। दोनों चोर वहां से भागने लगे। ऐसे में एक चोर को पकड़ा गया। उसके बाद उद्योग नगर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एएसआई सुखदेव सहित टीम के अन्य लोग आए। जो चोर को अपने साथ लेकर गए। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि चोर और उसका साथी सीकर शहर के रहने वाले हैं। जो पूर्व में भी इलाके में गेट चोरी जैसी कई वारदात कर चुके हैं।