एसएनकेपी कॉलेज में फॉर्म जमा करने को लेकर विवाद:प्रोफेसर और एसएफआई कार्यकर्ताओं में तनातनी, छात्रों का आरोप- संगठन का कार्ड देखकर फॉर्म नहीं लिया
एसएनकेपी कॉलेज में फॉर्म जमा करने को लेकर विवाद:प्रोफेसर और एसएफआई कार्यकर्ताओं में तनातनी, छात्रों का आरोप- संगठन का कार्ड देखकर फॉर्म नहीं लिया

नीमकाथाना : नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसएफआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक प्रोफेसर द्वारा छात्रों का फॉर्म लेने से इनकार करने पर मामला बिगड़ गया। एसएफआई के कार्यकर्ता जब प्रोफेसर से मिलने गए तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के हेल्प डेस्क आईडी कार्ड देखकर फॉर्म जमा करने से मना कर दिया। एसएफआई राज्य संयुक्त सचिव विक्रम यादव ने जब प्रोफेसर से छात्रों के फॉर्म जमा करने की बात कही, तो प्रोफेसर ने कार्यकर्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार किया।
प्राचार्य से बात करने की कोशिश भी विफल रही। इससे नाराज एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा का कहना है कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने परीक्षा के समय गेट बंद कर दिया था। कॉलेज में स्टूडेंट्स की परीक्षा शुरू हो गई थी स्टूडेंट्स को भी कॉलेज के एसएफआई कार्यकर्ताओं ने नहीं जाने दिया उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर मामला शांत करवाया। इस दौरान एसएफआई के विक्रम यादव, चेतन कुड़ी, फरदीन, मनीष शर्मा, अमित चेची, अदनान, मयंक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।