महाराणा प्रताप पर नेचर पार्क का नाम रखने की मांग:खेतड़ी में पार्षदों ने ईओ और पालिकाध्यक्ष को दिया ज्ञापन
महाराणा प्रताप पर नेचर पार्क का नाम रखने की मांग:खेतड़ी में पार्षदों ने ईओ और पालिकाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका में प्रस्तावित नेचर पार्क का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर करने की मांग उठी है। शनिवार को पार्षद नगेंद्र सिंह सोढा के नेतृत्व में पार्षदों ने ईओ और पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। नगेंद्र सिंह सोढ़ा ने कहा कि वर्तमान में पालिका क्षेत्र में महाराणा प्रताप के नाम से कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि नए पार्क का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर करना वीर सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पार्षदों का कहना है कि महापुरुषों के त्याग और बलिदान से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। युवाओं को महापुरुषों के आदर्शों पर चलना चाहिए। पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने मांग पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद गोकुल मेहरदा, किशन कुमावत, शुगनाराम, हर्मेंद्र चननिया, मोहम्मद हारून, राहुल सैनी, वेणीशंकर सैनी, लीलाधर सैनी, सोहनी देवी, रामकला यादव, सुनीता देवी, प्रेम लता और निर्मला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।