खेतड़ी में श्रमिक संगठनों की बैठक:17 सूत्री मांगों को लेकर हुई चर्चा, 9 जुलाई से हड़ताल का ऐलान
खेतड़ी में श्रमिक संगठनों की बैठक:17 सूत्री मांगों को लेकर हुई चर्चा, 9 जुलाई से हड़ताल का ऐलान

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर स्थित खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ (केटीएसएस) कार्यालय में श्रमिक संगठनों की बैठक संपन्न हुई। निरंजन लाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देशभर के श्रमिकों की मांगों पर चर्चा की गई। महासचिव बिड्दूराम सैनी ने बताया कि देश के 10 केंद्रीय श्रम संघों ने 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। ये हड़ताल मजदूरों की 17 सूत्री मांगों और सरकार की कथित पूंजीपति समर्थक नीतियों के विरोध में की जाएगी।
प्रमुख मांगों में चार श्रम संहिताओं को वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26,000 रुपए करने और डीए को इसमें शामिल करने की मांग है। साथ ही 9,000 रुपए की डीएईपीएस पेंशन, समान काम के लिए समान वेतन और सीमित समय रोजगार के प्रावधान को समाप्त करने की मांग भी शामिल है। स्थानीय स्तर पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से जुड़ी मांगें भी रखी गईं। इनमें प्रदर्शन पुरस्कार योजना को लागू करने, एचसीएल अंशदायी पेंशन योजना को 2007 से लागू करने और केसीसी अस्पताल की सुविधाओं में सुधार शामिल हैं।
ठेका कर्मचारियों के लिए कंपनी स्केल के बराबर वेतन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवा शर्तों में सुधार की मांग भी की गई। बैठक में बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश लाम्बा, विनय त्यागी, उम्मेद सिंह मीणा, महेन्द्र सिंह, हरि सिंह, नेकी राम, राजपाल सैनी, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा, खुशीराम यादव, भजन लाल सैनी समेत कई श्रमिक नेता मौजूद थे।