पेंशनर्स ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारे सरकार:खेतड़ी में पेंशन कार्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, आरजीएचएस से आ रही परेशानियां बताई
पेंशनर्स ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारे सरकार:खेतड़ी में पेंशन कार्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, आरजीएचएस से आ रही परेशानियां बताई

खेतड़ी : खेतड़ी में शनिवार को पेंशनर्स कार्यालय में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गई। वासूदेव तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डिजिटल कार्य प्रणाली से जुड़ी चुनौतियों पर प्रमुखता से चर्चा हुई। पेंशनर्स के वार्षिक बजट में वृद्धि कर 30 हजार से 50 हजार रुपए किया गया है। आरजीएचएस के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया।
जीवित प्रमाण पत्र और आयकर संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए कमीशन पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा, मालीराम सैनी, तुलसीराम, विशंभर दयाल, मूलचंद, अर्जून लाल, मोहन सिंह, फूलचंद, ब्रह्मानंद, रमेश कुमार, हरीश कुमार और रामस्वरूप गुर्जर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।