ग्रामीणों को 20 दिन में मिल रहा बिल, विरोध जताया:कहा- सब्सिडी में कटौती कर पूरे सरचार्ज लिए जा रहे, विभाग का दावा- जितने दिन का बिल, उतना ही शुल्क
ग्रामीणों को 20 दिन में मिल रहा बिल, विरोध जताया:कहा- सब्सिडी में कटौती कर पूरे सरचार्ज लिए जा रहे, विभाग का दावा- जितने दिन का बिल, उतना ही शुल्क

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर 20 दिन में ही बिजली बिल देने के आरोप लगाए हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि इससे उनकी सब्सिडी कटौती की जा रही है और पूरा सरचार्ज वसूला जा रहा है। मामले में ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी के एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, सलीम खान और मोहम्मद बिलाल बिसायती सहित कई उपभोक्ताओं ने एक महीने से पहले मीटर रीडिंग न लेने की मांग की है। एक्सईएन शंकरलाल सैनी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आगे से एक महीने बाद ही बिल भेजे जाएंगे। वहीं सहायक अभियंता मनफूल सिंह के अनुसार मीटर रीडिंग 2 से 15 तारीख के बीच ली जाती है। मीटर रीडर अपनी सुविधानुसार किसी भी मोहल्ले से रीडिंग शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिल मशीन अपडेटेड है और दिनों की गणना के अनुसार स्थाई शुल्क, मासिक चार्ज और फ्री यूनिट का समायोजन स्वचालित रूप से हो जाता है।