पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों का आज से कार्य बंद का आह्वान
पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों का आज से कार्य बंद का आह्वान

झुंझूनूं : जिला सार्वजनिक निर्माण विभाग झुंझूनूं के संवेदक संघर्ष समिति का नौंवे दिन धरना जारी रहा। शनिवार से काम बंद का आह्वान किया गया है। क्वालिटी कन्ट्रोल के अभियंताओं व तकनीशियन को जिले से नहीं हटाने पर कार्य बन्द कर निविदाओं का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। धरने में मोहरसिह सोलाना, मोहनसिह डोटासरा, प्रदीप लम्बोरिया, सत्यनारायण खेड़ला, राजेश मंडीवाल, लालचंद यादव, अनिल झाझड़िया, दलबीर सिह, उम्मेद सिंह चाहर, कुलदीप कटेवा, शीशराम, सुरेश रूनला, वीरेन्द्र सिंह नैण, महेंद्रसिंह झाझड़िया, जितेंद्र लांबा व दीपक समेत ठेकेदार मौजूद थे।