राजस्थान में विवाह कानून में बदलाव करने की मांग:श्रीमाधोपुर में लोग बोले- युवतियों के अभिभावकों की सहमति होना जरूरी हो, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान में विवाह कानून में बदलाव करने की मांग:श्रीमाधोपुर में लोग बोले- युवतियों के अभिभावकों की सहमति होना जरूरी हो, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में उपखंड मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में नया विवाह कानून बनाने की मांग की गई है। शीशराम तेतरवाल कल्याणपुरा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कई युवतियां बिना माता-पिता की अनुमति के विवाह कर लेती हैं। इससे परिवारों को सामाजिक रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में युवतियां कोर्ट में अपने माता-पिता को पहचानने से भी इनकार कर देती हैं।
ज्ञापन में प्रस्तावित कानून के लिए मुख्य मांग यह है कि युवतियों के विवाह में माता-पिता की सहमति अनिवार्य की जाए। ज्ञापन के अनुसार, इस तरह का कानून सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा। प्रस्तावित कानून के समर्थकों का मानना है कि इससे धर्म परिवर्तन के मामलों पर भी रोक लगेगी। उनका कहना है कि कई बार युवतियां भ्रम में आकर गलत निर्णय ले लेती हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है। इस मौके पर सीताराम सामोता, मामराज, हंसराज, नेकीराम, कालूराम, नानूराम, हरिश्चंद्र, घीसालाल, गणपत, सांवरमल, प्रहलाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।