रेवाड़ी-जयपुर रूट पर सीधी ट्रेन की मांग:काचेरा स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
रेवाड़ी-जयपुर रूट पर सीधी ट्रेन की मांग:काचेरा स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

श्रीमाधोपुर : रेवाड़ी से नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर होते हुए जयपुर तक सीधी रेल सेवा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर दैनिक यात्री संघ ने काचेरा रेलवे स्टेशन मास्टर केदारमल कुमावत को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। विजेश शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर आवाज उठाई है। पिछले कई दिनों से रेल मंत्री के नाम लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं। सीधी रेल सेवा नहीं होने से यात्रियों को आर्थिक और मानसिक दोनों स्तर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति का फायदा निजी वाहन चालक उठा रहे हैं। यात्रियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दैनिक यात्री संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।