सीकर में पिपराली रोड से हटाया अवैध अतिक्रमण:दुकानदारों का सामान और वाहन जब्त, नगर परिषद-ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
सीकर में पिपराली रोड से हटाया अवैध अतिक्रमण:दुकानदारों का सामान और वाहन जब्त, नगर परिषद-ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

सीकर : सीकर में नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने पिपराली रोड पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों की ओर से सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान फुटपाथ पर रखा दुकानदारों का सामान और नो पार्किंग जोन में खड़े मोटरसाइकिल व फोर-व्हीलर वाहनों को भी जब्त किया गया।
नगर परिषद के आरओ प्रमोद सोनी ने बताया- पिपराली रोड का एजुकेशन हब क्षेत्र अवैध अतिक्रमण का मुख्य केंद्र बन गया था। दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़क पर सामान रखकर सार्वजनिक स्थान को घेर रखा था, जिससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। इस क्षेत्र में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे स्थानीय लोग और राहगीर परेशान थे। सोनी ने कहा कि यह कार्रवाई यातायात को सुचारू करने और फुटपाथ को पैदल यात्रियों के लिए मुक्त करने के उद्देश्य से की गई।
ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए कई मोटरसाइकिल और कारों को जब्त किया। साथ ही, फुटपाथ पर रखे दुकानदारों के सामान को भी नगर परिषद की टीम ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
स्थानीय निवासियों ने इस अभियान का स्वागत किया, लेकिन कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई के तरीके पर नाराजगी जताई। नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर के अन्य हिस्सों में भी चलेगा ताकि यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके। इस कार्रवाई से पिपराली रोड पर जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।