लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में सोनोलॉजिस्ट समेत कई पद खाली:एसडीएम ने किया निरीक्षण, मरीजों से सुविधाओं के बारे में जाना
लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में सोनोलॉजिस्ट समेत कई पद खाली:एसडीएम ने किया निरीक्षण, मरीजों से सुविधाओं के बारे में जाना

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ एसडीएम मोहर सिंह मीणा ने सोमवार को राजकीय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, लैब, एक्स-रे मशीन, रामाश्रय, डायलिसिस यूनिट, मिशन मधुहारी, बीपी एवं शुगर जांच व्यवस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था और दवाओं की उपलब्धता की गहन समीक्षा की। उपखंड अधिकारी ने महिला वार्ड और सामान्य वार्ड का दौरा कर मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद किया और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से निःशुल्क दवाओं, जांच सेवाओं और सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी फीडबैक प्राप्त किया। सोनोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों के बारे में एसडीएम मीणा ने कहा-उक्त समस्या के बारे में जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। जिससे कि खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीकर जिला कलेक्टर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सभी सरकारी सुविधाएं समय पर और व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हों।