[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहाबाद में राजस्थान का नशा तस्कर गिरफ्तार:78 किलो डोडापोस्त बरामद, बोलेरो पर लिखवा रखा सरपंच, चूरू का रहने वाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

फतेहाबाद में राजस्थान का नशा तस्कर गिरफ्तार:78 किलो डोडापोस्त बरामद, बोलेरो पर लिखवा रखा सरपंच, चूरू का रहने वाला

फतेहाबाद में राजस्थान का नशा तस्कर गिरफ्तार:78 किलो डोडापोस्त बरामद, बोलेरो पर लिखवा रखा सरपंच, चूरू का रहने वाला

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में पुलिस ने भट्‌टू क्षेत्र में 78 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त पकड़ा है। पुलिस ने बोलेरो कैंपर सहित शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बोलेरो के अगले शीशे पर सरपंच लिखवा रखा था। आरोपी राजस्थान के चूरू जिले के गांव कालवास का रहने वाला है। इस डोडा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपए है।

भट्टू एसएचओ राधेश्याम के अनुसार, पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध वाहन में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव रामसरा के पास भादरा रोड के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।

पुलिस की गिरफ्त में डोडापोस्त सहित पकड़ा गया आरोपी।
पुलिस की गिरफ्त में डोडापोस्त सहित पकड़ा गया आरोपी।

कुछ ही देर में भादरा की तरफ से बोलेरो कैंपर आती दिखाई दी, जिसे देखकर ड्राइवर ने वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम चूरू जिले के गांव कालवास निवासी मोहन लाल बताया।

चार कट्‌टों में डाल रखा था डोडापोस्त

पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें चार कट्टों में 78 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। यह मात्रा कॉमर्शियल श्रेणी में आती है। आरोपी के खिलाफ भट्टू कलां थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ के आधार पर मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास करेगी। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles