[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्मी में ठंडा जल व शर्बत पिलाकर राहगीरों की सेवा की ओर ‌ इंसानियत का धर्म निभाया राणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गर्मी में ठंडा जल व शर्बत पिलाकर राहगीरों की सेवा की ओर ‌ इंसानियत का धर्म निभाया राणा

गर्मी में ठंडा जल व शर्बत पिलाकर राहगीरों की सेवा की ओर ‌ इंसानियत का धर्म निभाया राणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ झारिया की मोरी भाई जी चौक पर ‌ नौजवान कमेटी मोहल्ला चेजारान‌ वार्ड संख्या 56 में‌ गर्मी को देखते हुए ठंडा पेय जल की व्यवस्था की गई। आते – जाते राहगीरों को ठंडा जल व शर्बत पिलाकर नौजवान कमेटी ने अपनी सेवाएं दी। समाजसेवी महम्मुद अली राणा ने बताया कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है गर्मी को देखते हुए आज यहां पर ‌ शर्बत पिलाकर मान्यवता का धर्म निभा रहे हैं। ठंडा पेय जल स्टॉल पर ‌‌ शाहीद लाला, इलियास राणा ,‌ असलम सिक्का, अल्ताफ, समीर सिसोदिया ,साहिल सिसोदिया, मुबारक राणा ,आसिफ राणा, इम्तियाज, मारूफ ,साजिद सोलंकी ,इरफान, शाहिद, जावेद, असलम लगा, तोफिक चेजारा,फैसल सोलंकी,समश,‌आदि उपस्थित रहे ओर अपनी सेवाएं दी।

Related Articles