सरदारशहर में RLP का धरना 30वें दिन भी जारी:बिजली-पानी और सड़क की मांग, प्रशासन से वार्ता बेनतीजा; हाईवे जाम की दी चेतावनी
सरदारशहर में RLP का धरना 30वें दिन भी जारी:बिजली-पानी और सड़क की मांग, प्रशासन से वार्ता बेनतीजा; हाईवे जाम की दी चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ता गांधी चौक स्थित तहसील कार्यालय के सामने पिछले 30 दिनों से धरने पर बैठे हैं। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग की है। किसान नेता रूपचंद सारण राजास ने बताया-पार्टी ने प्रशासन को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इनमें बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। प्रशासन से कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है।
प्रचंड गर्मी के बावजूद धरना जारी है। राज्य सरकार ने आम जनता और पशु-पक्षियों की सुविधा के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। लेकिन धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ली जा रही है। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को एक बार फिर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो मेगा हाईवे पर जाम लगाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने में अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, नगर अध्यक्ष धीरेंद्र सैनी, राकेश चौधरी, राजूराम नेण सोमासर समेत कई ग्रामीण मौजूद हैं।