करंट से युवक की मौत पर परिजनों का धरना:10 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी और बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा
करंट से युवक की मौत पर परिजनों का धरना:10 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी और बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा

फतेहपुर : फतेहपुर में रविवार रात एक घटना में विद्युत करंट से एक युवक की मौत हो गई। रूपनगर गांव के 32 वर्षीय विमलेश खटकड़ अपने पशु के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान वे बिजली के खंभे के टूटे तार की चपेट में आ गए। घायल विमलेश को पहले फतेहपुर और फिर जयपुर रेफर किया गया। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यालय के सामने धरना दिया।

तीन दौर की विफल वार्ता के बाद चौथे दौर में सहमति बनी। इस बैठक में उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर, डीएसपी अरविंद कुमार जाट, तहसीलदार हितेश चौधरी और भाजपा नेता श्रवण चौधरी मौजूद थे।
प्रशासन ने मृतक के परिवार को चिरंजीवी योजना और दुर्घटना क्लेम के तहत 10 लाख रुपए देने का वादा किया। साथ ही मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी और विधवा पेंशन दी जाएगी। बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा जाएगा। भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने एक बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है।
सहमति बनने के बाद रात 9 बजे धरना समाप्त हुआ। परिजन मृतक का शव गांव ले गए। बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।
