फतेहपुर में पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार:गैंग 007 का सक्रिय सदस्य हैं आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर में पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार:गैंग 007 का सक्रिय सदस्य हैं आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर : फतेहपुर में पुलिस ने गैंग 007 के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई है।डीएसपी अरविंद कुमार जाट ने बताया कि सदर थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने ये कार्रवाई की। तकनीकी सहयोग से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने थेथलिया निवासी संदीप कुमार को पकड़ा। संदीप हरलाल सिंह का पुत्र है।पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार गैंग 007 का सक्रिय सदस्य है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी और अवैध पिस्टल के स्रोत का पता लगा रही है।