नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग:पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीमेंट की कमी से निकल रहीं ईंटें
नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग:पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीमेंट की कमी से निकल रहीं ईंटें

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ में नाला निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। वार्ड 34 में चूरू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास 24.5 लाख रुपए की लागत से नाला बन रहा है। वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा के मकान से पशु अस्पताल के सामने तक करीब 500 मीटर लंबा यह नाला बनाया जा रहा है। इसे सीवरेज योजना के चैंबर से जोड़ा जाएगा। इससे वार्ड 34 और 35 का गंदा पानी परमाणा जोहड़ के सीवरेज चैंबर से होते हुए एसटीपी तक पहुंचेगा।
नगर पालिका ने टेंडर निकालकर ठेकेदार को कार्यादेश दिया था। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें आईं। पार्षद मुख्तयार खान और आरती महर्षि ने बताया कि निर्माण में सीमेंट का उपयोग नाममात्र का किया गया है। इसके कारण ईंटें अपने आप निकल रही हैं। शिकायतों के बाद पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान, कई पार्षद और पूर्व पार्षद मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य की मांग की। पालिका कर्मचारियों ने भी मौका देखा और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।