कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का लक्ष्य:रातूसर मंडल की बैठक में प्रभारी बिड़ोदी ने कहा- हर पंचायत में मासिक बैठक जरूरी
कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का लक्ष्य:रातूसर मंडल की बैठक में प्रभारी बिड़ोदी ने कहा- हर पंचायत में मासिक बैठक जरूरी

सरदारशहर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देश पर तारानगर विधानसभा क्षेत्र के रातूसर मंडल में कांग्रेस की मासिक बैठक हुई। साहवा ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल पांडिया ने बैठक की अध्यक्षता की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और तारानगर विधानसभा प्रभारी रामनिवास बिड़ोदी मुख्य अतिथि रहे। मंडल अध्यक्ष काशीराम पांडिया ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी बिड़ोदी ने कांग्रेस को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में हर महीने बैठक आयोजित करना अनिवार्य है। इसकी जिम्मेदारी पंचायत अध्यक्ष की होगी।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इनमें साहवा ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल पांडिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिशपाल सारण, रातूसर सरपंच गिरधारीलाल स्वामी शामिल थे। पिचकराई सरपंच प्रतिनिधि चेतराम, शिमला सरपंच अजीज खान और अन्य मंडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।