[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में पेयजल को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में पेयजल को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सिंघाना में पेयजल को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सिंघाना : कुठानिया गांव की सुंदरपुरा की ढाणी में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया है। ढाणी के पृथ्वीसिंह ने बताया कि ढाणी में पिछले दो महिने से ज्यादा पानी की समस्या बनी हुई है। सुंदरपुरा की ढाणी में करीब 100 घरों की आबादी है। मात्र एक टयूबवेल से टंकी में पानी की सप्लाई आती है, लेकिन अब तो वह सप्लाई भी नहीं आ रही है। पिछले 15-20 दिन से पानी की टंकी सुखी पड़ी है। ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सुंदरपुरा की ढाणी के ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई है। इसके बाद टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरू करवाई गई है। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। विरोध करने वालों में प्रसादाराम, अनिल, निहालसिंह, तेजाराम, कालूराम, सुनील, छाजूराम, सुभाष, कृष्ण कुमार, रोशनी, मंजू, बंसती, मुकेश, भगवानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles