[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गंगानगर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस झुंझुनूं होकर चलेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गंगानगर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस झुंझुनूं होकर चलेगी

गंगानगर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस झुंझुनूं होकर चलेगी

झुंझुनूं : रतनगढ़ से चूरू के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य के चलते गंगानगर से चलकर बांद्रा तक चलने वाली अरावली एक्सप्रेस कुछ दिनों के लिए झुंझुनूं होते हुए जाएगी। यह ट्रेन लोहारू, झुंझुनूं में ठहराव करेंगी। अभी यह ट्रेन गंगानगर से राजगढ़, चूरू, बिसाऊ, सीकर होकर चल रही है। यह सत्रह मई को झुंझुनूं आएगी। 26 मई तक गंगानगर से राजगढ़, लोहारू व झुंझुनूं होकर चलेगी। इससे झुंझुनूं जिले के लोगों को मुंबई जाने में सहूलियत रहेगी। अभी तक झुंझुनूं रूट पर मुंबई के लिए कोई नियमित ट्रेन नहीं है। सप्ताह में महज दो दिन मुंबई सेंट्रल- हिसार दुरंतो चलती है। इस ट्रेन से अजमेर जाने वालों को भी फायदा होगा।

Related Articles