सिंघाना क्षेत्र में 16 से 31 मई तक सुबह 4 घंटे विद्युत कटौती
सिंघाना क्षेत्र में 16 से 31 मई तक सुबह 4 घंटे विद्युत कटौती
सिंघाना : अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा रख-रखाव के कार्य के लिए 4 घंटे विद्युत कटौती की जाएगी। निगम के जेईएन अंकुर धनखड़ व एईएन सुरेन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि 11 केवी लाइनों के रख-रखाव कार्य के लिए 16 मई से 31 मई 2025 तक सुबह 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी। जिसमें देवीपुरा, डूमोली, थली, घरड़ाना, भैसावता, गाडाखेड़ा व मैनाना फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रहेंगी।