जिला उपभोक्ता समिति की कार्यकारिणी का गठन
जिला उपभोक्ता समिति की कार्यकारिणी का गठन
चिड़ावा : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी के निर्देश और संगठन महामंत्री कै. शंकरलाल महरानिया की अभिशंषा पर चिड़ावा नग अध्यक्ष मुकेश सैनी ने समिति की नगर कार्यकारणी का गठन किया जिसमें रामचंद्र शर्मा, रामनिवास वर्मा और मन्नालाल वर्मा क उपाध्यक्ष, कैलाशचंद्र सैनी क महामंत्री, मनोज सैनी, प्रवीण वर्मा सुरेश चंदेलिया को महासचिव विजय सिंह, रणजीत सैन औ ओमप्रकाश जैदिया को सचिवा काशीराम को कोषाध्यक्ष, अमित तहसीड़ को मीडिया प्रभारी बनाया गया। कार्यकारणी में महेश कटारिया राजन सहल, सुरेंद्र सैनी और नारायण सैनी को संरक्षक बनाया गया।