चिड़ावा में जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं
चिड़ावा में जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं
चिड़ावा : पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ.नरेश सोनी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना गया। एसडीएम डॉ.सोनी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का समय पर निस्तारण करने की बात कही। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा बिजली, पानी, साफ-सफाई से जुड़े प्रकरण आए। इस मौके पर तहसीलदार कमलदीप पूनियां, बीडीओ अनिषा बिजारणियां, ईओ रोहित मील, नायब तहसीलदार बलवीर कुल्हरी, बीसीएमओ डॉ.तेजपाल कटेवा, राजेंद्रसिंह, डॉ.राजेश सिंगला, एईएन मायालाल कुमावत, मनीषा शर्मा, आजाद अहलावत, रोहिताश कुमार, डॉ.ममता पूनियां, नरेंद्रसिंह, अनिल कुमार, पंकज कुमार, विजेंद्रसिंह आदि मौजूद थे।