[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाली पड़े हाट बाजार को सहकारी बैंक को देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

खाली पड़े हाट बाजार को सहकारी बैंक को देने की मांग

खाली पड़े हाट बाजार को सहकारी बैंक को देने की मांग

बिसाऊ : गांगियासर में 2009 में बने हाट बाजार का अब तक कोई उपयोग नहीं हुआ है। पंचायत मुख्यालय के निकट पुराने पंचायत भवन परिसर में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत इसे बनाया गया था। मकसद था हाट व्यवसाय को बढ़ावा देना। लेकिन 15 साल में एक बार भी यहां हाट नहीं लगा। इसके बरामदे जर्जर हो चुके हैं। अब यह जगह कचरा डालने का स्थान बन गई है। वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजना की राशि से बना यह भवन अब खंडहर बनता जा रहा है। इसमें एक ओर अन्नपूर्णा रसोई चल रही है। लेकिन बाकी हिस्सा खाली पड़ा है। खान ने कलेक्टर से मांग की है कि हाट के खाली पड़े हिस्से को सहकारी बैंक को दे दिया जाए। फिलहाल बैंक किराए के भवन में चल रहा है। यह जगह मिलने से बैंक का किराया तो बचेगा ही बेकार पड़ी इस जगह का भी उपयोग हो सकेगा।

Related Articles