[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी; तीन आरोपियों को पहले किया जा चुका अरेस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी; तीन आरोपियों को पहले किया जा चुका अरेस्ट

दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी; तीन आरोपियों को पहले किया जा चुका अरेस्ट

मण्ड्रेला : मण्ड्रेला थाना पुलिस ने दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश बंटी को हनुमानगढ़ जिले के नोहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपी बंटी ने अपनी फरारी के दौरान नोहर और भादरा में भी चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

यह था मामला

22 फरवरी 2025 को मण्ड्रेला निवासी कमलेश सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मैन मार्केट स्थित अंबिका ज्वैलर्स नाम से दुकान है, जिसका ताला तोड़कर अज्ञात लोग चांदी का करीब 700 ग्राम सामान, 30 हजार रुपए के रत्न और 4 हजार रुपए नकद चुरा ले गए।

नानी के घर से किया गिरफ्तार

मण्ड्रेला थाना पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला कारागृह झुंझुनूं में दाखिल करवा दिया था। मुख्य आरोपी बंटी घटना के बाद से फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। मण्ड्रेला थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मण्ड्रेला पुलिस टीम ने सीकर, फतेहपुर, रींगस, जयपुर, झुंझुनूं, सरदुलपुर, तारानगर, सिधमुख और भादरा में तलाश के बाद आरोपी बंटी को नोहर (हनुमानगढ़) से उसकी नानी के घर से गिरफ्तार किया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी बंटी पुत्र डिप्टी उर्फ कैलाश सिंगीवाल निवासी नोहर (हनुमानगढ़) हाल सीकर के खिलाफ मण्ड्रेला थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा जिले के अन्य थानों में भी वह वांछित चल रहा है। पूछताछ में उसने फरारी के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर नोहर और भादरा में भी चोरी और नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Related Articles