85 लोगों ने किया रक्तदान : स्वर्गीय भोजाराम सैनी एवं स्वर्गीय नौरंगलाल सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
85 लोगों ने किया रक्तदान : स्वर्गीय भोजाराम सैनी एवं स्वर्गीय नौरंगलाल सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय भोजाराम सैनी एवं उनके पुत्र स्वर्गीय नौरंगलाल सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को नवलगढ़ कस्बे के घूमचक्कर बस स्टैंड के पास स्थित नवल होटल परिसर में श्रद्धांजलि सभा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. भोजाराम सैनी एवं स्व. नौरंगलाल सैनी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी (फूलवाला) ने कहा कि स्व. भोजाराम सैनी समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर एक सराहनीय पहल है, जो समाज के लिए प्रेरणादायी है।
रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में सत्यनारायण सैनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलदेव सैनी, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लांबा, समाजसेवी रामकुमार सैनी, सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष हरिराम सैनी, गजानंद सैनी, एक्शन मूलचंद सैनी, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, पूर्व सरपंच बिरबल सैनी, आरपी अशोक सैनी, घूमचक्कर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, विजेंद्र सिंह शेखावत, जगदीश सैनी, बाबूलाल सैनी, लीलाधर सैनी, द्वारकाप्रसाद सैनी, ललित सैनी, माधाराम सैनी, दलिप सैनी, विनोद सैनी, रवि सैनी, गौरव सैनी, सोनू सैनी, चंदन सैनी, मोनू सैनी, अरुण सैनी, विकास सैनी, रमाकांत पारिक, डालूराम सैनी, किशन सैनी, हरिराम सैनी, राजेश सैनी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।