[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के फरहान गौरी दसवीं सीबीएसई में टॉपर रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के फरहान गौरी दसवीं सीबीएसई में टॉपर रहे

चूरू के फरहान गौरी दसवीं सीबीएसई में टॉपर रहे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ शिक्षाविद हाजी नियाज़ुल हक गौरी/‌ बानु बेगम के पोत्र ‌ फरहान हुसैन गौरी ने ‌ दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक प्राप्त कर स्कूल व परिवार समाज का नाम रोशन किया आपकी शिक्षा ‌ वर्तमान में प्रतिष्ठत बाफना एकेडमी ‌ बीकानेर से है ‌ आपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आपके स्कूल के सीईओ परविंदर सिंह बोहरा ने 5100/- रूपए का चेक व स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। आपके पिता ‌अजीजुल हसन गौरी वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी हैं। और एडिशनल डायरेक्टर ओ टी एस जोधपुर पोस्टिंग है। ‌ इससे पहले आप ए डी एम व एडिशनल कमिश्नर बीकानेर रह चुके हैं।और माताजी‌ रुखसाना गौरी विधि में पि एच डी हैं। और आपके बड़े भाई ‌ इरफान हुसैन डॉक्टर हैं। चूरू में आपके परिवार में‌ डॉक्टर ,एडवोकेट, और शिक्षक ‌है। आपके ताऊजी डॉ एफ एच गोरी चूरू के नामी चिकित्सक हैं। और ताई जी भी डॉक्टर हैं।

Related Articles