हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय रामायण महोत्सव शुरू:501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, 18 मई को होगी 11 देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा
हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय रामायण महोत्सव शुरू:501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, 18 मई को होगी 11 देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के जगदंबा मार्केट स्थित श्री हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय अखंड रामायण महोत्सव का आयोजन आज शुरू हुआ। श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पंडित आचार्य शशिकांत शास्त्री और अनुज कुमार शर्मा ने रामायण पाठ का शुभारंभ किया। मुख्य यजमान महेश अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, हरिशंकर बंगाल और सुधा बंसल की यजमानी में कार्यक्रम हुआ। हनुमान मंदिर से 501 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा टाउनशिप के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची।
समिति पदाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि 17 मई को सुबह सवा आठ बजे रामायण पाठ होगा। शाम सवा चार बजे नगर के मुख्य मार्गों से शोभा यात्रा और मूर्ति नगर भ्रमण होगा। 18 मई को सुबह सवा सात बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। नवनिर्मित मंदिर में राम दरबार, श्याम बाबा, दुर्गा मां, गणेश भगवान, मां सरस्वती, मां गायत्री, पंच मुखी हनुमान, संतोषी माता, शिव परिवार, भगवान परशुराम और नरसिंह भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन और प्रसाद वितरण होगा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रधान मनीषा गुर्जर, हरिराम गुर्जर, सरपंच सरती देवी,रविन्द्र फौजी, बलजीत सिंह, कमला देवी, सुभाष शर्मा, मुकेश शर्मा, डोली, घीसाराम अग्रवाल, कमला, सूबे सिंह यादव, मुकेश, सीताराम, लक्ष्मी देवी, दिनेश गोयल, अंजू, हरि शंकर बंसल, महेश सिंघानिया, शिव शंकर, विमल शर्मा, कांशी प्रसाद भार्गव, अभयसिंह हिंदुस्तानी, राजकुमार, ओमप्रकाश स्वामी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।