[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुरु के इस्लाम खान ने नैशनल पेनचक चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुरु के इस्लाम खान ने नैशनल पेनचक चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

चुरु के इस्लाम खान ने नैशनल पेनचक चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या 38 के इस्लाम खान पुत्र मोहम्मद आमीन खान ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में 9 मई से 12 मई 2025 तक आयोजित 13 वीं नैशनल पेनचक चैंपियनशिप में चुरु का नाम रोशन किया आपने ओपन-2, 110+ वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है। इस उपलब्धि पर राजस्थान सेक्टरी पूरणमल जाट, कोच नरपत सिंह दुधवाखारा और चुरु अध्यक्ष पारश कंवर ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इससे पहले भी अपने कई पदक जीत कर चूरू शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर उनका चूरू पहुचने पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में ‌शमशेर भालूखा,आसिफ खान जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, शाहरुख खान पार्षद, नोमान अली पार्षद, संजय भाटी पार्षद, आरिफ खान पीथीसर, जमील चौहान, आबिद खान मोयल, हर्ष लाम्बा, विमल कुमार शर्मा पार्षद, मुस्ताक अली पीथीसर, अनीस खान चूरू, असलम खोखर ‌ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चूरू , जाकिर अली,‌ इस्माइल भाटी पार्षद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

Related Articles