वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर बच्चों को प्रगति पत्र एवं इनाम दिया गया
वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर बच्चों को प्रगति पत्र एवं इनाम दिया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सत्र 2024 2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्बास खान मोयल राणा प्रदेशाध्यक्ष मुस्लिम राजपूत महासभा राजस्थान विशिष्ट अतिथि शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, अजीज खान दिलावर खानी पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव हाजी युसूफ खान रूकनखानी ने की प्रधानाध्यापिका सबीना बानो ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया कार्यक्रम में 18 बच्चों को परिक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर प्रतिक चिन्ह एवम् प्रगति रिपोर्ट देकर सम्मानित किया वार्ड पार्षद अजीज खान ने बच्चों के अभिभावकों को लाडो योजना अपनी बेटी योजना के बारे में जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया मुख्य अतिथि अब्बास खान मोयल राणा ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में व दीन और दुनिया में शिक्षा का महत्व एवं समाज में संप्रभुता के बारे में अभिभावकों को बताया एवं शिक्षा पर जोर देने के लिए प्रोत्साहित किया ब्लाक अध्यक्ष असलम खोखर ने आए हुए अभिभावकों को विधालय में ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के निदेशक अख्तर खान रूकनखानी ने अभिभावकों को बच्चों की प्रगति के बारे में एवं विकास के बारे में अपने विचार व्यक्त किये इसी क्रम में आए हुए सभी अभिभावक, गणमान्य व्यक्तियों एवं बच्चों का हौसला बढ़ाया इस कार्यक्रम में शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद, अभिभावक साबिर अली, मोहम्मदहुसैन, मेहंजबिन, तमन्ना, हलीमा, बेबी बानो, आदि । इस कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षा अनुदेशक असलम खान मोयलने किया।