मिर्च डालकर कुल्हाड़ी से ज्वेलरी व्यापारी पर हमला; बैग छीनकर भागे 3 बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई-पुलिस के हवाले किया
मिर्च डालकर कुल्हाड़ी से ज्वेलरी व्यापारी पर हमला; बैग छीनकर भागे 3 बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई-पुलिस के हवाले किया

सरदारशहर : ज्वेलरी व्यापारी पर लुटेरों ने मिर्ची डालकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गहनों से भरा बैग छिनकर मौके भाग छूटे, लेकिन शोर सुनकर बाहर आए लोगों ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान गुस्साएं लोगों ने बदमाशों के साथ मारपीट भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में वार्ड 11 में मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई।
पहले 3 तस्वीरें में देखें वारदात…



मिर्ची डालकर सिर पर वार किए
थानाधिकारी मदन विश्नोई ने बताया-वार्ड 10 निवासी पंकज सोनी जब अपनी बकरा मंडी स्थित ज्वैलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी वार्ड 11 में 3 बाइक सवार लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले पंकज की आंखों में मिर्ची झोंकी, फिर कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद उनके पास मौजूद जेवरात से भरा थैला छीनने का प्रयास किया। पंकज के शोर मचाने पर आसपास के लोग अलर्ट हो गए।
वार्ड 12 के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी की और तीनों लुटेरों को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने बदमाशों की जमकर धुनाई की। वार्ड 12 के पार्षद रामावतार जांगिड़ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों लुटेरे अलग-अलग जिलों से हैं – एक बीकानेर और 1 गंगानगर के रहने वाले हैं।
पीड़ित पंकज सोनी ने बताया कि वह इन बदमाशों को नहीं जानते। पार्षद रामावतार जांगिड़ ने कहा कि वार्डवासियों की सतर्कता से बड़ी वारदात होने से बच गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और थैले में मौजूद आभूषणों का भी मूल्यांकन कर रही है।