सादुलपुर में आपातकालीन मॉक ड्रिल की तैयारी:सायरन बजने पर बंद करनी होगी लाइन, अधिकारी बोले-सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर ना करें
सादुलपुर में आपातकालीन मॉक ड्रिल की तैयारी:सायरन बजने पर बंद करनी होगी लाइन, अधिकारी बोले-सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर ना करें

सादुलपुर : सादुलपुर के गुलाब भवन में प्रशासन ने रात्रि में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रामीण, व्यापारी, सीएलजी सदस्य और शांति समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए।
एएसपी किशोरी लाल मीणा ने आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर चर्चा की। उपखंड अधिकारी वीनू वर्मा ने लोगों को घबराने से मना किया। थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का आग्रह किया।
मॉक ड्रिल के दौरान सभी क्षेत्रों में सायरन बजेगा। नागरिकों को सभी लाइटें बंद करनी होंगी। खिड़कियों और दरवाजों पर काले पर्दे लगाने होंगे। वाहनों की हेडलाइट्स का प्रयोग वर्जित रहेगा।
प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। अफवाहों से बचें और सटीक जानकारी का ही प्रसार करें। सायरन की आवाज सुनकर भगदड़ न मचाएं। मोबाइल की टॉर्च का प्रयोग न करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा न करें।
ये रहे मौजूद
तहसीलदार धीरज झझड़िया ने आमजन से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में पवन मौहता, हैदर अली, लीलाधर लुद्दी, तेजपाल, सतपाल, विजयपाल पुनिया, यशीन खान, नीलम, सुमेर सिंह सिहाग, रिशाल देवी, सतबाला और मनीषा सांडिल्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।