डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के सह ब्रांड एंबेसडर मनोनीत
डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के सह ब्रांड एंबेसडर मनोनीत

बुहाना : राजस्थान के जाने-माने एडवोकेट, डॉ उमराव सिंह यादव निवासी निहालोठ हाल प्रवासी जयपुर को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के फाउंडर डॉ लाल बहादुर राणा ने गांधी पीस फाउंडेशन की राजस्थान शाखा के ब्रांड एंबेसडर डॉ रामानंद शर्मा की अभिशंशा पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल राजस्थान शाखा का सह ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया है। यादव पिछले 40 साल से एडवोकेट के रूप में तथा इनकम टैक्स सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
डॉ यादव पिछले से अपने पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में ब्लड डोनेट कैंप व आंखों की जांच व आंखों का ऑपरेशन शिविर भी लगाते हैं तथा समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उनकी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका को देखते हुए ही उनको गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने अपना सह ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया है। उन्हें सह ब्रांड एंबेसडर मनोनीत करने पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।