[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत के निस्तारण में गंभीरता से बरतें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के कार्य में गति लाएं। एडीएम अजय कुमार आर्य ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल के एम के टिबडा़, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र भांबू, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल,महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एपीआरओ विकास चाहर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles