[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लाडो को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लाडो को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी

बेटियों को शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तौर पर मजबूत करें... पंचायत शिक्षिका कमलेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : क्षेत्र के गढला कलां में बिटिया को घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली गई। शहीद रणवीर सिंह बराला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा में कार्यरत पंचायत शिक्षिका कमलेश ने बताया कि सोमवार देर रात्रि कैप्टन इंद्राज की सुपुत्री पूजा को घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकालकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि हमें बेटियों की परवरिश भी बेटों के जैसी ही करनी चाहिए। बेटियों को बेटों की तरह शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तौर पर मजबूत करना चाहिए ताकि जीवन में आने वाली हर मुसीबत का सामना कर सके। पहले गांवों में पुरुष प्रधान मानसिकता के चलते बेटियों को सामाजिक गतिविधियों से दूर रखते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे शेखावाटी क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। शेखावाटी क्षेत्र की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस दौरान कैप्टन इंद्राज सिंह, भरफू देवी, कमलेश, देशराज रोलाण सहित काफी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles