[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठाकुरजी मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण मूर्तियां चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

ठाकुरजी मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण मूर्तियां चोरी

ठाकुरजी मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण मूर्तियां चोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

बबाई : क्षेत्र के कांकरिया गांव में मुख्य सड़क किनारे स्थित ठाकुरजी मंदिर से चोर रविवार रात अष्टधातु की राधा-कृष्ण की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर ले गया। मूर्तियों की ऊंचाई करीब डेढ़ फीट और वजन लगभग पांच किलो है। इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मंदिर में ये मूर्तियां करीब 200 से अधिक वर्ष पहले स्थापित की गईं थीं। चोरी की सूचना मिलते ही बबाई थाना प्रभारी कैलाश चंद्र मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मंदिर के पास ही संत परमानंद महाराज का स्थान है। यहां 6 मई को जागरण और 7 मई को मेला प्रस्तावित है। ग्रामीणों ने बताया कि मेले की तैयारियों के चलते मंदिर की मरम्मत चल रही थी। इसी कारण मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था। मंदिर के पुजारी यादराम स्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रविवार शाम पूजा के बाद रात करीब 8:30 बजे वे घर चले गए थे। सोमवार सुबह 6 बजे जब पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मूर्तियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत गांव वालों को सूचना दी। घटना की जांच के लिए एमओबी, एमआई टीम और देवस्थान विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मंदिर परिसर में कोई दरवाजा टूटा नहीं मिला। घटना के समय मंदिर में न पुजारी मौजूद था, न ही कोई चौकीदार। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles